Tuesday, November 27, 2012

Day42: “Knowing trees, I understand the meaning of patience. Knowing grass, I can appreciate persistence.” ― Hal Borland

Tuesday, 27th Nov 2012; 9:10pm
Electronic City, Bangalore

It's been an engaging day. I feel so tired and exhausted now. I started the day with workout (M2W6D17) at the Gym facility in office. I am focusing more on the Cardio-vascular exercises all these days. Although, the weight-o-meter had been fluctuating in the range of 78-81 for past 5 weeks, it displayed 77 something after the workouts today, which gave me momentary delight and self-satisfaction. I thought persistence pays and it is the basic truth one should know.

I joined my new assignment today though the whole day went in system config and related issues. Feeling too tired to write any more.

Sharing one of my favorite poems:


चलना हमारा काम है

चलना हमारा काम है ।
गति प्रबल पैरों में भरी
फिर क्यों रहूं दर दर खडा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पडा
जब तक न मंजिल पा सकूँ,
तब तक मुझे न विराम है,
चलना हमारा काम है ।

कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया
कुछ बोझ अपना बँट गया
अच्छा हुआ, तुम मिल गई
कुछ रास्ता ही कट गया
क्या राह में परिचय कहूँ,
राही हमारा नाम है,
चलना हमारा काम है ।

जीवन अपूर्ण लिए हुए
पाता कभी खोता कभी
आशा निराशा से घिरा,
हँसता कभी रोता कभी
गति-मति न हो अवरूद्ध,
इसका ध्यान आठो याम है,
चलना हमारा काम है ।

इस विशद विश्व-प्रहार में
किसको नहीं बहना पडा
सुख-दुख हमारी ही तरह,
किसको नहीं सहना पडा
फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूँ,
मुझ पर विधाता वाम है,
चलना हमारा काम है ।

मैं पूर्णता की खोज में
दर-दर भटकता ही रहा
प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ
रोडा अटकता ही रहा
निराशा क्यों मुझे?
जीवन इसी का नाम है,
चलना हमारा काम है ।

साथ में चलते रहे
कुछ बीच ही से फिर गए
गति न जीवन की रूकी
जो गिर गए सो गिर गए
रहे हर दम,
उसी की सफलता अभिराम है,
चलना हमारा काम है ।

फकत यह जानता
जो मिट गया वह जी गया
मूंदकर पलकें सहज
दो घूँट हँसकर पी गया
सुधा-मिक्ष्रित गरल,
वह साकिया का जाम है,
चलना हमारा काम है ।
                                                      
शिवमंगल सिंह 'सुमन

Good Night to all,
Take a very Good Care of yourselves.

Narendra Gupta.
9:40pm

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...